–Written By Arun Mishra
वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट सबिना पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा के रख दी। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक और भारत के तीसरे गेंदबाज बने ली। उनसे पहले भारत की तरफ से सिर्फ हरभजन सिंह और इरफान पठान ही टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लिए है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 416 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी तरह बुमराह के आगे घुटने टेक दिए। इस यॉर्कर किंग ने पांचवी बार 5 विकेट लिए। 12.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज का स्कोर 22/5 हो गया था।
बुमराह ने छठे ओवर में जैसे ही ओपनर क्रैग ब्रैथवेट को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, वह सबसे तेज (5.5 ओवर) 5 विकेट लेने वाले पेसर बन गए। इससे पहले बुमराह ने चौथे ही ओवर में डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेस का शिकार कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। इससे पहले के ओवर में उन्होंने जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा था। आज दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने 9.1 ओवर फेंके, जिसमें कुल 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसमें 3 ओवर मेडन भी हैं। मैच में वेस्टइंडीज के 7 विकेट 87 रन पर गिर चुके हैं। वेस्टइंडीज की टीम भारत के 416 रनों का पीछा कर रही है।