Breaking News

नेपाल संबंधों पर सुरक्षा जागरण मंच ने आयोजित किया व्याख्यान

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने 12 फरवरी 2023 को देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान में भारत-नेपाल संबंधों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया । व्याख्यान की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष , भारत के पूर्व मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डॉ आर.एन. सिंह ने की । व्याख्यान में मेजर जनरल सौरेश भटाचार्य, जे.एन.यु के प्रोफेसर डॉ. रवि शुक्ला, सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विक्रमादित्य सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक डॉ. शुभकीर्ति सिंह, सिद्धान्त मिश्रा आदि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । व्याख्यान का संचालन जे.एन.यु के शोध छात्र प्रकाश कुमार झा ने किया ।

व्याख्यान में विशेषज्ञों ने भारत नेपाल की ऐतिहासिक मित्रता , दक्षिण ऐसिया में भारत-नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों के मायने व चीन द्वारा भारत-नेपाल मित्रता को मिल रही चुनौती जैसे कई गंभीर विषयों पर विवेचना की। व्याख्यान में जे.एन.यु समेत दिल्ली विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापकों , शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। व्याख्यान के पश्चात राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा संपादित त्रैमाशिक पत्रिका “लोकसंभाषण” का लोकार्पण भी किया गया ।

Campus Chronicle

YUVA’s debut magazine Campus Chronicle is a first of its kind, and holds the uniqueness of being an entirely student-run monthly magazine.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.