देश के प्रत्येक गली मोहल्ले नगर एवं शहर में वातावरण राममय में हो चुका है। आखिर 22 जनवरी को अवध में राम आने वाले हैं। अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आयोजकों ने एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ यानि चावल, हल्दी और घी का मिश्रण का वितरण शुरू कर दिया हैं, यह राम भक्तो के लिये आमंत्रण के स्वरूप है। यह अभियान 15 जनवरी तक जारी रहेगा।
अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के विग्रह की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को अयोध्या के कोतवाल के रूप में प्रतिष्ठित भगवान मतगजेंद्र को अक्षत भेंट करने के साथ हुई। मंदिर न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी। उन्होंने देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया। अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गए।
मंदिर न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि इसके माध्यम से लगभग पांच लाख मंदिरों के करीब रहने वाले समुदायों को राम मंदिर (Ram Mandir) की तस्वीरें और अन्य विवरण मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब पूरा अनुमान सामने आएगा, तो हम देश के लगभग पांच करोड़ लोगों तक पहुंच चुके होंगे। राय ने कहा कि अक्षत देते समय लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपने पड़ोस के मंदिरों में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है।