“तुझपे कोई ग़म की आंच आने नहीं दूँ ,कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू ….ऐ वतन …मेरे वतन …”
आजकल हर किसी जुबान और whatsapp स्टेटस पर यह गाना सुन ने को मिल ही जाता है,देशभक्ति से जुडी फिल्में बनाने का प्रचलन बढ़ने के साथ देशभक्ति के गानों का दौर फिर लौट कर आ गया है| आज की पीढ़ी इन फिल्मों को देख भी रही है और इन फिल्मों के गानों को youtube पर लाखों व्यूज भी दिलवा रही है | “बॉर्डर”, “सरफ़रोश”, “स्वदेस” और “ रंग दे बसंती” के बाद आजकल बॉलीवुड में फिर देश से जुडे मुद्दों पर फिल्में बन रही है और अच्छा काम करने के साथ समाज में छाप भी छोड़ रही है |
किसी भी फिल्म के चर्चित होने से पहले उसका संगीत चर्चित होता है, आजकल चर्चित कुछ सुरीले देशभक्ति के तराने –
- फिल्म –एयरलिफ्ट (2016)
गाना – तू भूला जिसे
गायक –के.के
गीतकार –कुमार
संगीत –अमाल मालिक - फिल्म – एबीसीडी 2 (2015)
गाना- वन्दे मातरम
गायक – दलेर मेहँदी ,तनिष्का सांघवी और दिव्य कुमार
गीतकार- मयूर पूरी और बादशाह
संगीत – सचिन- जिगर - फिल्म – राज़ी (2018)
गाना – ऐ वतन
गायक – सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह
गीतकार-गुलज़ार और अल्लामा इकबाल
संगीत –शंकर एहसान लोय - फिल्म – परमाणु (2018)
गाना – थारे वास्ते
गायक – दिव्य कुमार
गीतकार- वायु
संगीत –सचिन –जिगर - फिल्म – उरी (2019)
गाना – छलला
गायक – रोमी ,विवेक हरिहरन और शाश्वत
गीतकार– कुमार
संगीत – शाश्वत सचदेव - फिल्म- मणिकर्णिका (2019)
गाना – भारत
गायक-शंकर महादेवन
गीतकार-प्रसून जोशी
संगीत- जी म्यूजिक कंपनी
शायद ट्रेंड्स की इस लहर के कारण ही सही हम फिर अपनी जड़ों से जुड़ पा रहे है, देश का यशोगान कर रहे हैं,देश प्रेम का परचम लहरा रहे हैं , इन गानों को सुन कर ही सही देश के लिए आंखें नम कर रहे हैं|
आज हर देशवासी यह बात कह रहा है “ मैं रहूँ या न रहूँ भारत यह रहना चाहिए”…..