यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन (युवा) कालिंदी कॉलेज इकाई द्वारा “हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का हिंदी के प्रति स्नेह एवं अपनेपन की भावना का संचार करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजीत कुमार पुरी, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय ने भाग लिया।
डॉ. पुरी ने कहा आज की आधुनिकता में हम हिंदी को न कुचले एवं हिंदी का दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। उन्होंने हिंदी भाषा की गहराई से विश्लेषण करते हुए अतीत की त्रुटियों का भी ध्यान कराया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “वर्तमान शिक्षा प्रणाली में हिंदी की महत्ता” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, काव्यपाठ, प्रश्नोत्तरी, सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखें।