यूथ यूनाइटेड फॉर विज़न एण्ड एक्शन (YUVA) के वार्षिक सम्मेलन “विमर्श” का आयोजन जल्द ही होने वाला हैं। विमर्श को दिल्ली का सबसे बड़ा Intellectual Conclave के रूप में माना जाता हैं। इसमें देश भर से सैकड़ों छात्र और बुद्धिजीवी शामिल होते हैं।
विमर्श के माध्यम से प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों को मीडिया, साहित्य, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृति, मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सामाजिक कार्य जैसे तमाम क्षेत्रों के प्रख्यात विद्वानों से मिलने का मौका मिलता हैं। विमर्श में होने वाले संवाद से विद्यार्थियों को देश एवं समाज में चल रहें तमाम विषयों की जानकारी प्राप्त होती हैं।
“विमर्श 2023” बहुत ही खास होने वाला हैं। अबकी बार विमर्श में भाषण, गीत, फोटोग्राफी सहित कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो रहा हैं। अधिक जानकारी के लिए “युवा” के सोशल मीडिया पेज से जुड़ सकते हैं।