अगर आप अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा और खासतौर पर जापानी सिनेमा के प्रशंसक है तो अगले एक हफते अपनी व्यस्तता से समय निकाल ही लिजीए. दरअसल, जापान फाउंडेशन इंडिया 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक PVR सलेक्ट सिटी वॉल्क, साकेत में जापानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. आयोजन में जापान कि 13 बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनींग की जाएगी. जापान फाउंडेशन निर्धारित रूप से फिल्मों की स्क्रीनींग करता रहता है लेकिन यह फिल्म फेस्टिवल का पहला संस्करण होने वाला है. जापानी फिल्म फेस्टिवल में कोई एंट्री फीस या रेजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही है, आप स्क्रीनींग से एक घंटे पहले अपनी टिकट ले सकते है. साथ ही जापानी क्यूज़ीन, खासकर बेहतरीन सूशी का ज़ायका भी चख सकते है.
अधिक जानकारी और फिल्मों की सूची के लिए नीचे दिए लिंक पर विज़िट किजीए.
तो तबाक से प्लान बना कर पहुँच जाइए.
सायोनारा!