Breaking News

दिल्ली में जापानी फिल्मों का मेला है तैयार

अगर आप अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा और खासतौर पर जापानी सिनेमा के प्रशंसक है तो अगले एक हफते अपनी व्यस्तता से समय निकाल ही लिजीए. दरअसल, जापान फाउंडेशन इंडिया 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक PVR सलेक्ट सिटी वॉल्क, साकेत में जापानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. आयोजन में जापान कि 13 बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनींग की जाएगी.  जापान फाउंडेशन निर्धारित रूप से फिल्मों की स्क्रीनींग करता रहता है लेकिन यह फिल्म फेस्टिवल का पहला संस्करण होने वाला है. जापानी फिल्म फेस्टिवल में कोई एंट्री फीस या रेजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही है, आप स्क्रीनींग से एक घंटे पहले अपनी टिकट ले सकते है. साथ ही जापानी क्यूज़ीन, खासकर बेहतरीन सूशी का ज़ायका भी चख सकते है.

अधिक जानकारी और फिल्मों की सूची के लिए नीचे दिए लिंक पर विज़िट किजीए.
तो तबाक से प्लान बना कर पहुँच जाइए.

सायोनारा!

Japanese Film Festival

Devanshu Mittal

Devanshu is a Mass Communication student from VIPS, IP University.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.