Breaking News

Delhi University Entrance Test-DUET ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड

Delhi University Entrance Test-DUET) 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। एनटीए (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड –

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर लॉगइन करें।

होमपेज पर DUET एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा। यहां अभ्यर्थी फॉर्म नम्बर और जन्म तिथि अंकित कर के लॉगिन करें।

अब स्क्रीन पर प्रवेश पत्र नजर आ जाएगा।

प्रवेश पत्र में दिए गए विवरण की जांच करें

इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

DUET परीक्षा यूजी (UG), पीजी (PG) और एमफिल (M.Phil) / पीएचडी (PhD) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आ परीक्षा का आयोजन 6 सितंबर से 11 सितंबर, 2020 तक किया जाना तय हुआ है यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित है।

डीयू परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए विद्यार्थी 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी duet@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं।

-Arun Mishra

Campus Chronicle

YUVA’s debut magazine Campus Chronicle is a first of its kind, and holds the uniqueness of being an entirely student-run monthly magazine.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.